Ghaziabad News : रोटरी क्लब गाजियाबाद स्फायर द्वारा समाजसेवा की दिशा में एक और उल्लेखनीय कदम उठाया गया है। दरअसल, 3 जून को आध्यात्मिक नगर स्थित एक स्कूल में बालिकाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चार स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कर एक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापित की गई। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के गवर्नर प्रशांत राज एवं फर्स्ट लेडी ऑफ डिस्ट्रिक्ट मुक्ता राज द्वारा किया गया।
Ghaziabad News : बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक पहल
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रयास बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य और उनकी शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल है। इस दौरान उन्होंने रोटरी क्लब स्फायर की टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें ऐसे कार्यों के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया।
Ghaziabad News : छात्राओं में खुशी की लहर
शौचालयों के निर्माण और वेंडिंग मशीन की स्थापना से स्कूल की छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना जी ने क्लब के इस प्रयास के लिए विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में लंबे समय से स्वच्छ और सुरक्षित शौचालयों की आवश्यकता थी। रोटरी क्लब स्फायर ने इस आवश्यकता को समझते हुए एक सराहनीय कार्य किया है। मैं क्लब की प्रेसिडेंट अलका सिंघल और पूरी टीम की हृदय से आभारी हूं।
इस कार्यक्रम में रोटेरियन संदीप मिगलानी, सोनिया मिगलानी सहित क्लब की कई सक्रिय सदस्याएं उपस्थित रहीं। रोटेरियन रीना गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट की विशेषताओं और सामाजिक आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता और मासिक धर्म के प्रति जागरूकता बालिकाओं के आत्मविश्वास और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। क्लब की प्रधान अलका सिंघल ने कार्यक्रम के समापन पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज एवं मुक्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेटियों के हित में इस कार्य को हम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के मार्गदर्शन और सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कर पाए हैं।
Ghaziabad News : कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यगण
कार्यक्रम में क्लब सचिव रिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, क्लब ट्रेनर अनु गर्ग, रीना गुप्ता, निशा गर्ग, सिम्मी अग्रवाल, रिया, पूर्ति, दीपा, ज्योति, अलका गर्ग, सारिका, मोना, प्रीति, उमा, मनीषा, आराधना और वंदना सहित क्लब की सभी सक्रिय सदस्याएं उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़े…
