Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले की ऋचा सूद ने बेंगलुरु में आयोजित पहली साउथ एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, 10 से 12 जनवरी तक चली इस प्रतियोगिता में ऋचा ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता, जहां उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2 मीटर से अधिक की दूरी से पराजित किया। प्रतियोगिता में भारत की सुचारिता शेट्टी को रजत और श्रीलंका की सुजाता के वी को कांस्य पदक मिला है। ऋचा की सफलता यहीं नहीं रुकी, उन्होंने शॉट पुट में रजत और हैमर थ्रो में कांस्य पदक भी अपने नाम किया। इस तरह एक ही चैंपियनशिप में तीन पदक जीतकर उन्होंने गाजियाबाद का नाम रोशन कर दिया।
Ghaziabad News : चार देशों के एथलीटों ने लिया था हिस्सा
आपको बता दें कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चार देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था, जिसमें मेजबान भारत से सबसे अधिक 2000 से ज्यादा एथलीट शामिल हुए। श्रीलंका से 180, भूटान से 44 और बांग्लादेश से 4 एथलीटों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। ऋचा की यह उपलब्धि न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। क्योंकि उन्होंने पहली साउथ एशियन मास्टर्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड भी बनाया। जिसके बाद अब लोग ऋचा को बधाई संदेश देने में लगे है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : जम्मू-कश्मीर के 3 सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार ?
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।