Ghaziabad News : पुलिस से सख्त कारवाई का किया अनुरोध
वार्ड 87 की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को लेकर आज एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। पार्षद श्री अनुज त्यागी के नेतृत्व में न्याय खंड 3, शिप्रा रिवेरा और ज्ञान खंड 3 एवं 4 की आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि अभय खंड चौकी इंचार्ज श्री सचिन बालियान से मिले। इस बैठक का उद्देश्य वार्ड में बढ़ती चोरी, असामाजिक गतिविधियों और सुरक्षा से जुड़ी अन्य समस्याओं को पुलिस प्रशासन के सामने उठाना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम सुनिश्चित करना था।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
बैठक के दौरान पार्षद श्री अनुज त्यागी और आरडब्ल्यूए के लगभग 20 सदस्यों ने वार्ड 87 की प्रमुख समस्याओं को विस्तार से रखा। इनमें खासतौर से चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई। प्रतिनिधियों ने बताया कि रात के समय आवारा और संदिग्ध लोग कॉलोनियों की गलियों में घूमते हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना रहता है। इसके अलावा पार्कों में असामाजिक तत्वों के जमावड़े और शराब पीने की घटनाओं को भी गंभीर समस्या बताया गया। प्रतिनिधियों ने इन गतिविधियों से बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को खतरा होने की बात कही।
इस बैठक में न्याय खंड 3 से श्री रामाश्रय पाल, चंद्रपाल शर्मा, शेखर त्यागी, राहुल पाल, रोहित, दीपक, संजय राणा, चंद्रेश, भूपेंद्र कौशिक, राजेश गुप्ता, श्री ओम और अमिताभ सक्सेना, शिप्रा रिवेरा से शिशिर, सचिन, राजीव कांत, राकेश सुयाल तथा ज्ञान खंड 3 और 4 से अरुण त्यागी, अजय कौशिक, अंकित त्यागी, राहुल त्यागी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। चौकी इंचार्ज श्री सचिन बालियान ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर भरोसा दिलाया कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जाएगी और पार्कों में असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधियों ने पुलिस के इस आश्वासन पर संतोष जताया और वार्ड की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन से लगातार सहयोग की उम्मीद जताई।
ये भी पढ़े-
