Ghaziabad News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पावन चिंतन धारा आश्रम के नेतृत्व में देश के 30 से अधिक शहरों में एक साथ जोरदार प्रदर्शन किया गया। मुरादनगर में आश्रम के संस्थापक डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ के नेतृत्व में सैकड़ों साधकों ने पाकिस्तान के झंडे और पुतले को आग लगाकर विरोध जताया।
इस दौरान डॉ. सिन्हा ने हमले में मारे गए 27 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना की। उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए गुरुजी ने कहा, “मुर्शिदाबाद और कश्मीर की हालिया घटनाएं दर्शाती हैं कि हिंदू समाज आज भी अपने ही देश में असुरक्षित है। सवाल यह उठता है कि आतंकी गतिविधियों की जानकारी समय रहते क्यों नहीं मिलती?”
युवा अभ्युदय मिशन से जुड़े रोहित अरोड़ा और सुहानी सिंह ने कहा कि “आजादी के बाद से ही अत्याचार थम नहीं पाए हैं। आतंक का मकसद डर फैलाना है, और दुर्भाग्य से वह इसमें सफल हो रहा है।”
प्रदर्शन के दौरान गुरु माँ डॉ. कविता अस्थाना, बॉबी त्यागी, गुलशन राजपूत सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और आश्रम के दर्जनों साधक उपस्थित रहे।
