UP News : नई शिक्षक भर्ती की मांग पर अड़े अभ्यर्थी, सरकार से मांग रहे लिखित आश्वासन
प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज के बाहर प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षु लगातार आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को यह धरना अपने दसवें दिन में पहुंच गया। प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी प्रयागराज पहुंचे और आयोग के मुख्य द्वार पर एकत्र होकर सरकार से लिखित आश्वासन की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले सात वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में कोई भी नई भर्ती नहीं निकाली गई है, जिससे लाखों प्रशिक्षु बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने साफ कहा है कि जब तक सरकार भर्ती का विज्ञापन जारी कर लिखित आश्वासन नहीं देती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
UP News : जाने क्या हैं पूरी खबर ?
धरने के दौरान शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से बातचीत का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अभ्यर्थियों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने आयोग के दोनों गेटों को पूरी तरह घेर लिया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन को और तेज कर दिया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार पहले सोशल मीडिया पर भर्ती का संकेत देती है और फिर पोस्ट को हटा कर बैकफुट पर चली जाती है, जिससे भ्रम और असंतोष फैलता है। धरने का नेतृत्व कर रहे डीएलएड अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि सात वर्षों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं, लेकिन अब प्रशिक्षु केवल ठोस और लिखित निर्णय ही स्वीकार करेंगे।
शुक्रवार को आयोजित महाधरने में 16 हजार से अधिक प्रशिक्षु शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि छह जून तक का समय पहले ही दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट और आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दिनभर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुए इस धरने के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल की तैनाती रही। बावजूद इसके, प्रशिक्षुओं ने अपने तेवर सख्त रखते हुए कहा कि यदि सरकार गंभीर नहीं हुई, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है।
ये भी पढ़े-
