Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की माननीय सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल ने बुधवार को गाजियाबाद जनपद की तहसील मोदीनगर और लोनी में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर महिला संबंधित शिकायतों को सुना और उनका मौके पर निस्तारण कराया। मोदीनगर में कुल 6 तथा लोनी में 8 मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया। मोदीनगर में आयोजित जनसुनवाई में उप जिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती, एसीपी महिला अपराध सलोनी अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला संबंधी मामलों में तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और पीड़ितों को समय पर न्याय मिले।
समुदायक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
Ghaziabad News: जनसुनवाई के उपरांत डॉ. हिमानी अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोदीनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हों और प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले। दोपहर 2 बजे तहसील लोनी में आयोजित जनसुनवाई के दौरान भी 8 मामलों का मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लोनी राजेन्द्र कुमार, एसीपी महिला अपराध सलोनी अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, डॉ. अग्रवाल ने थाना लोनी में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महिला संबंधी शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. हिमानी अग्रवाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य और न्याय हर स्तर पर सुलभ हो। ऐसे में अधिकारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे महिला मामलों को गंभीरता से लें और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचाएं।
