Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने टीला मोड़ थाना क्षेत्र में स्टांप विक्रेता से हुई 15 लाख रुपये की लूट का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों अंकित, दीपक और कार्तिक को गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी राजेश पहले से ही गौतम बुद्ध नगर जेल में बंद है।
Ghaziabad News : दीपक बना मास्टरमाइंड
इस लूटकांड का मुख्य साजिशकर्ता दीपक बताया जा रहा है, जो लोनी क्षेत्र में एक वकील के यहां मुंशी का काम करता था। उसने स्टांप विक्रेता विशाल गुप्ता की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने साथी कार्तिक को रेकी की जिम्मेदारी सौंपी। रेकी के दौरान पता चला कि विशाल गुप्ता रोजाना भारी मात्रा में नकदी लेकर अपने घर लौटते हैं। इसी जानकारी के आधार पर चारों ने मिलकर लूट की योजना रची।
Ghaziabad News : मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी
ट्रांस हिंडन पुलिस टीम ने अंकित और कार्तिक को जयपुर भागते समय स्कॉर्पियो कार से पकड़ा। इस दौरान एक हल्की मुठभेड़ भी हुई। वहीं, दीपक को मेरठ जाते समय दबोचा गया। पुलिस ने अब तक आरोपियों के पास से 10 लाख 10 हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली है। बाकी रकम की बरामदगी के लिए सघन प्रयास जारी हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लूट की योजना बहुत ही सोची-समझी थी, जिसमें सभी आरोपियों की भूमिकाएं स्पष्ट थीं। मामले में शामिल सभी व्यक्तियों की आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है। जल्द ही बचे हुए पैसों की बरामदगी और केस में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
