Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ देर शाम अभियान चलाया। लगभग शाम 7 बजे से 9 बजे तक चले इस दो घंटे के अभियान के तहत पुलिस ने कुल 456 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी व्यक्तियों को थाने लाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद पुलिस अधिनियम 34 के तहत चालान किया गया।
Ghaziabad News : पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद को तीन जोन में बांटकर यह कार्रवाई की गई है। देहात जोन में सबसे अधिक 144 लोग पकड़े गए, जिनमें लोनी से 15, ट्रोनिका सिटी से 9, अंकुर विहार से 11, लोनी बॉर्डर से 22, मसूरी से 25, मुरादनगर से 10, मोदीनगर से 8, निवाड़ी से 6, भोजपुर से 5, वेव सिटी से 10 और क्रॉसिंग रिपब्लिक से 23 लोग शामिल थे। शहर जोन में कुल 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कोतवाली घंटाघर से 26, विजय नगर से 31, सिहानी गेट से 12, नंद ग्राम से 42, कवि नगर से 23 और मधुबन बापूधाम से 20 लोग थे। ट्रांस हिंडन जोन में कुल 158 लोगों को पकड़ा गया। इस जोन में इंदिरापुरम से 28, कौशांबी से 22, खोड़ा से 13, साहिबाबाद से 29, लिंक रोड से 23, शालीमार गार्डन से 19 और टीला मोड से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से होने वाली असुविधा और कानून व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिए चलाया गया। जो आगे भी इसी तरह चलता रहेगा।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।