Ghaziabad News: दिल्ली-एनसीआर और टीएचए में बाइक चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। साथ ही गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को वैशाली सेक्टर एक से गिरफ्तार लिया है। पांचों चोरी की दो बाइक लेकर बेचने जा रहे थे। पकड़े गए पांच आरोपियों में से तीन दिल्ली और दो अमरोहा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दिल्ली के शशि गार्डन व बादली एक्सटेंशन से चोरी हुईं दो बाइक भी बरामद की है।
विस्तार में
Ghaziabad News: एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने वैशाली सेक्टर एक स्थित निजी अस्पताल के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें दिल्ली के राजीव नगर निवासी आसिफ व तस्लीम, अमरोहा के मोहल्ला मुल्लाना निवासी खलील अहमद उर्फ पहलवान उर्फ भूरा और फैजान और दिल्ली के ही रहने वाले विशाल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक बाइक उन्होंने शशि गार्डन दिल्ली व दूसरी बाइक बादली एक्सटेंशन से चोरी की थी, जिन्हें बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पांचों के खिलाफ कौशांबी थाने के अलावा दिल्ली-एनसीआर व यूपी के अन्य थानों में मुकदमें दर्ज हैं। बता दें की इसके साथ-साथ उत्तराखंड में भी आरोपियों पर मामले दर्ज हैं।
बाइक चोरी होने से कैसे बचा सकते हैं ?
Ghaziabad News: बाइक चोरी एक आम समस्या बन चुकी है, खासकर शहरी क्षेत्रों में। इसके बावजूद, कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप अपनी बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं। सबसे पहले, बाइक को हमेशा सुरक्षित स्थान पर पार्क करें। यदि संभव हो, तो अपनी बाइक को किसी बंद या सीसीटीवी से घिरे स्थान पर पार्क करें। खुली जगहों पर बाइक पार्क करने से बचें, क्योंकि चोरों के लिए यह आसान होता है।
Ghaziabad News: दूसरा, बाइक में उच्च गुणवत्ता वाला लॉक और चेन का इस्तेमाल करें। साधारण लॉक के बजाय, मजबूत और अच्छे लॉक जैसे डिस्क लॉक या इंजन लॉक का उपयोग करें, जो चोरी करने में मुश्किल उत्पन्न करें। साथ ही, बाइक के दोनों पहियों और चेसिस को लॉक करें, ताकि चोर के लिए इसे खोलना मुश्किल हो।
तीसरा, बाइक में GPS ट्रैकर लगवाएँ। इससे यदि बाइक चोरी हो भी जाती है, तो आप उसे ट्रैक करके वापस पा सकते हैं।
चौथा, बाइक पर सुरक्षा अलार्म सिस्टम लगवाना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये सिस्टम किसी भी अप्रत्याशित गतिविधि को सुनकर अलार्म बजाते हैं, जिससे चोर भाग सकते हैं।
आखिरकार, बाइक के दस्तावेज़ और इंश्योरेंस की जानकारी हमेशा अपने पास रखें, ताकि चोरी की स्थिति में पुलिस या बीमा कंपनी को तुरंत सूचित किया जा सके। इन सरल उपायों को अपनाकर आप अपनी बाइक की सुरक्षा को बेहतर बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Update: पति ने चाकू से हमला कर काट दी पत्नी की तीन उँगलियाँ
