Ghaziabad News: शनिवार की देर रात आंधी और तेज बारिश के बाद अंकुर विहार के एसीपी के कार्यालय की छत गिरने से उसके नीचे दबाकर हुई सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मौत से पुलिस विभाग अभी उभरा नहीं है कि रविवार की देर रात पुलिस को एक और जख्म मिल गया। थाना मसूरी क्षेत्र में बदमाश को पकड़ने गए पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं नोएडा और मसूरी पुलिस को घेर कर बदमाश और उसके साथियों ने पथराव किया तथा गोलियां चलाई। जिसमें नोएडा पुलिस का सिपाही 35 वर्षीय सौरभ निवासी शामली गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने इसके बाद भी मुख्य बदमाश को दबोच लिया, जबकि अन्य फरार हो गए। पुलिस जहां फरार बदमाशों की तलाश में लगी है, वही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पलपल की जानकारी ले रहे हैं। इस संबंध में नोएडा फेस टू थाने के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर नाहर निवासी कादिर उर्फ मटर एवं के एक भाई को नामजद कराते हुए अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लगी है।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश कादिर पर लूट, रंगदारी और हथियारों की तस्करी के अलावा अलग-अलग जिलों के विभिन्न थानों में कई संगीत मुकदमें दर्ज हैं। बताया गया है कि नोएडा पुलिस को कादिर की एक मामले में सरगर्मी से तलाश थी। वह मामले में वांछित चल रहा था। रविवार को नोएडा पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश कादिर अपने निवास स्थान नाहल गांव में मौजूद है। इस सूचना पर नोएडा पुलिस रविवार की देर रात गाजियाबाद पहुंची और मसूरी पुलिस से संपर्क करने के बाद उसे अपने साथ लेकर बदमाश को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची। बताया गया है कि पुलिस ने बदमाश को उसके घर से पकड़ लिया और जैसे ही वह उसे अपने साथ ले जाने लगी तो बदमाश के साथियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तथा उन्हें उकसाने के बाद पुलिस टीम पर पथराव कर दिया एवं गोलियां चला दी। इससे एकाएक अफरा तफरी मच गई और एक गोली नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ को लगी। सौरभ को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि बदमाश कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में नोएडा पुलिस की तरफ से मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से नाहल गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। फरार अन्य बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
