संवाददाता : सतेन्द्र राघव
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेटिंग एप से लोगों को अपने ठिकाने पर बुलाकर जबरन नग्न करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये लोग दो दिनों में दो युवकों से करीब डेढ़ लाख रुपय की ठगी कर चुके है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से दो सगे भाई भी हैं।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, बीते दिन सोमवार को वादी द्वारा थाने में एक लिखित तहरीर देते हुए बताया गया कि मेरी आनलाईन Grindr ऐप के माध्यम से चैट करके एक व्यक्ति से दोस्ती हुई। जिसको मैं नहीं जानता था। मुझे उस पर भरोसा हो गया जिसने मुझे सूर्या गर्डन पर सेक्स एक्टिविटी करने के नाम पर लालायित कर बुलाया तो मैं उसके बताऐ मकान में चला गया। जहां चार व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे उन्होंने धक्का देकर मुझे अन्दर कमरे में बंद कर लिया। साथ ही सभी ने एक साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मुझे बंधक बना लिया। मुझे मारा पीटा तथा छोडने को मना करने लगे। उन्होंने मुझे नग्न करके अपने मोबाईल मे फोटो वीडियो बना लिए फिर मेरे फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देकर जबदस्ती मुझसे पैसों की मांग करने लगे। मुझसे जबदस्ती मेरे अकाऊंट से कुल 69,300/-रुपये ट्रांसफर करा लिए। फिर मुझे डराया धमकाया कि अगर पुलिस में जाऐगा तो तेरी वीडियो वायरल कर देगें।
मामले में शिकायत मिलने के बाद तत्काल थाना मधुबन बापूधाम पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर मामले में जांच शुरु कर दी। इस बीच आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुनकर मार्ट के पास से Grindr ऐप के द्वारा ठगी करने वाले 8 आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।
Ghaziabad News : मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की थाना मधुबन बापू धाम क्षेत्र मे बुनकर मार्ट के पास से Grindr ऐप के माध्यम से चैट कर व्यक्तियों से दोस्ती कर सैक्सुएल एक्टिविटी करने के नाम पर लालायित कर बुलाकर नग्न करके फोटो वीडियो बनाकर गाली गलौच करने तथा उनके खातों से आनलाईन पैसे ट्रांसफर कर लेने वाले 8 व्यक्तियो को थाना मधुबन बापूधाम की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 09 मोबाइल व ₹70000 हजार रु नगद बरामद किए हैं। इससे पहले यह इस तरह की कई घटनाएं कर चुके है सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है और इनके बैंक खातो की भी जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : पंखे से लटककर महिला ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।