Ghaziabad News : नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर (दिल्ली) सेक्शन को हरी झंडी दिखाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गाजियाबाद आ रहे है। PM मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। जारी डायवर्जन के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे से ही लिंक रोड पर कमर्शियल वाहनों के आने पर रोक लगा दी जाएगी। साथ ही PM मोदी के शहर में रहने के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वैशाली मेट्रो स्टेशन तक लिंक रोड पर सभी प्रकार के वाहनों के आने पर प्रतिबंधित लगा दिया जाएगा।
Ghaziabad News : इन जगह रहेगा डायवर्जन
➤ मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार के मध्य सभी प्रकार के भारी / मध्यम / हल्के कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
➤ मोहननगर से यूपी गेट के मध्य समी प्रकार के भारी/ मध्यम/ हल्के कमर्शियल वाहनों का आवागमनपूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
➤ करनगेट गोलचक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार की ओर सभी प्रकार के भारी/ मध्यम/ हल्के कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
➤ रोटरी गोलचक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार की ओर सभी प्रकार के भारी/ मध्यम / हल्के कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
➤ कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से वैशाली मेट्रो स्टेशन (वाया मोहननगर) के मध्य समी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
➤ अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष कुमार सिंह ने रूट डायवर्जन के मद्देनजर सर्वसाधारण से 5 जनवरी को प्रस्तावितकार्यक्रम की समाप्ति तक उपरोक्त मागों का प्रयोग करने तथा वैकल्पिक मागों का प्रयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : रिश्वत लेते कैमरे में कैद दो पुलिसकर्मी हुआ निलंबित
