Ghaziabad News : बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे आक्रोशित लोगों का अब गुस्सा फूट रहा है। दरअसल, गाजियाबाद जिले के करहैड़ा इलाके के स्थानीय निवासी आज सोमवार को सड़क पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों के अनुसार, काफी समय से वह बिजली और पानी की समस्या झेल रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है जिनके पास पैसे हैं वह समरसेबल लगवा कर पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। गरीब आदमी पानी और बिजली के लिए भी तरस रहा है।
Ghaziabad News : अधिकारी-पार्षद भी नहीं सुन रहे
जानकारी देते हुए करहैड़ा निवासी धर्मावती ने बताया कि वह करहैड़ा इलाके में 2 महीने से बिजली और पानी के लिए परेशान है। पानी को लेकर इतनी परेशानी हो रही है क्योंकि हर किसी काम के लिए पानी चाहिए होता है। पार्षद से लेकर अधिकारियों तक गुहार चुके हैं। खंभे तक पर लाइट नहीं है। जिनके पास पैसे हैं वह समरसेबल लगाकर अपना काम चला रहे हैं। जब किसी अधिकारी या पार्षद के पास जाते हैं तो वह एक-दो दिन में काम करवा देंगे का के टरका देते हैं।
वहीं पवन बौद्ध का कहना है कि हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। 20 साल से हम यहां रह रहे हैं बड़ी मुश्किल में खड़ंजा लगवाया था। लोगों का आरोप है कि पानी के कनेक्शन होने के बावजूद भी पानी नहीं आ रहा हैं। जल ही जीवन कहा जाता है फिर भी पानी के लिए तरस रहे है। सरकार राशन दे रही है लेकिन राशन से जरूरी तो पानी है।
यह भी पढ़े…
New Metro Line: गाज़ियाबाद के इस स्टेशन से डायरेक्ट हरियाणा तक चलेगी मेट्रो
