Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां अवैध बिजली कनेक्शन हटाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में महिलाएं भी शामिल थीं। हमलावरों ने बैडमिंटन रैकेट से मारपीट की, जिससे कर्मचारी मौके से जान बचाकर भागे।
Ghaziabad News : क्षेत्र में हो रहा था अवैध कनेक्शन
बिजली विभाग के कर्मचारी सर्वेश कुमार ने बताया कि वह दो अन्य कर्मचारियों के साथ इंदिरापुरम के कनवानी डूब क्षेत्र में बिजली के अवैध कनेक्शन हटाने गए थे। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उन पर बैडमिंटन रैकेट से हमला कर दिया। कर्मचारियों ने पास की एक सोसाइटी में जाकर अपनी जान बचाई। शिकायत में कहा गया है कि अवैध कनेक्शनों के कारण बिजली के केबल बार-बार जल रहे थे, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी।
Ghaziabad News : पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों में राजू गाय वाला, मनोज और कुछ महिलाएं शामिल दिख रही हैं। उधर, मामले में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ित कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
UP News : ढाई वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला हैवान पुलिस से मुठभेड़ में ढेर
