Lokhitkranti

Ghaziabad News : गौतस्करों से मिलीभगत के आरोप में चौकी प्रभारी और कांस्टेबल निलंबित, डीसीपी ग्रामीण ने दिए जांच के आदेश

Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई जहां, मोदीनगर में गौकशी के एक गंभीर मामले में डीसीपी ग्रामीण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कलछीना चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह और बीट कांस्टेबल पवन कुमार को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए है। दोनों पुलिसकर्मियों पर गौतस्करों से मिलीभगत और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगे है।

Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, रविवार शाम, गांव जहांगीरपुर के जंगल में गौकशी की वारदात हुई और पशुओं के अवशेष मिले। इस घटना से आक्रोशित होकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी कि गौतस्करों का एनकाउंटर किया जाए। मामले की जानकारी मिलने पर डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Ghaziabad News : दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश
डीसीपी ग्रामीण के आदेश के बाद भोजपुर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। एसीपी मोदीनगर कार्यवाहक श्वेता यादव की मानें तो गौतस्करों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। निलंबित किए गए दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है, जिससे इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा सके।

यह भी पढ़े…

Ghaziabad News : महाकुंभ में यति के कैंप से अयूब नाम का लड़का गिरफ्तार, खुद को बताया था आयुष, महामंडलेश्वर बोले- ‘मुसलमानों की वजह से हिंदुओं को खतरा’

Himanshu Garg
Author: Himanshu Garg

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।

दिल्ली मे किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।