ब्यूरो।
फारुख शिद्दीकी
Ghaziabad News : साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 20, गगन विहार चामुंडा मंदिर के पास स्थित रिहायशी इलाके में संचालित प्रदूषणकारी फैक्ट्रियों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। प्रदूषण विभाग के निर्देश पर 21 जुलाई 2025 को डिवीजन-4 राजेंद्र नगर के अंतर्गत आने वाले कोयल एनक्लेव बिजलीघर के अधिकारियों और संविदाकर्मियों ने एक दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटे। यह कार्रवाई नथनी नामक एक महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद की गई थी।
Ghaziabad News : दबंगों की साजिश, पत्रकार व अधिकारियों पर बनाया जा रहा दबाव
कार्रवाई के बाद फैक्ट्रियों के संचालक और क्षेत्र के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग बौखलाए हुए हैं। इन लोगों द्वारा न केवल विद्युत विभाग के अधिकारियों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, बल्कि खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार पर भी अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व में होटल में बिजली चोरी में लिप्त पाए गए एक संविदाकर्मी द्वारा भी षड्यंत्र रचा जा रहा है।

Ghaziabad News : फर्जी सिफारिशें और मनगढ़ंत आरोपों की साजिश
जानकारी के अनुसार, कई फैक्ट्री मालिकों द्वारा पत्रकार से यह आग्रह किया गया कि वह विद्युत विभाग से उनके कटे हुए कनेक्शन जुड़वाने की सिफारिश करें, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो साजिशें शुरू कर दी गईं। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना एनओसी कोई कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। अधिशासी अभियंता ने भी निर्देश दिए हैं कि नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad News : शिकायत पहुंची उच्चाधिकारियों तक
पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और जिलाधिकारी को भेज दी गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जो भी व्यक्ति विभागीय कार्य में बाधा डालने या अधिकारियों को फंसाने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
