Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के कवि नगर रामलीला ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। 25 जून 1975 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा देश में लागू किए गए आपातकाल को लोकतंत्र का काला अध्याय करार देते हुए सिंह ने कांग्रेस की नीतियों और उस दौर की तानाशाही की कड़ी आलोचना की।
अरुण सिंह ने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस ने अपनी सत्ता की लालच में देश के लोकतंत्र को बंधक बना लिया था। प्रेस की आजादी छीन ली गई, नागरिकों के मौलिक अधिकार निलंबित कर दिए गए, और विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपातकाल का मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं, बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कुर्सी बचाना था।
कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान जेल गए के व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। अरुण सिंह ने इन लोगों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा, इन वीरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लोकतंत्र को पुनर्जनन दिया।
Ghaziabad News : ये सभी रहे मौजूद
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष चैन पाल सिंह, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, विधायक संजीव शर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल, पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश्वर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, रुचि गर्ग, तरुण शर्मा, मोनिका पंडिता, प्रियंका पांडे, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी और अन्य रहे।
