Ghaziabad News : फायर कर्मियों ने किया योग, योग के लाभों पर दी गई जानकारी
आज दिनांक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गाजियाबाद कमिश्नरेट के सभी फायर स्टेशनों पर उत्साहपूर्वक योग अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फायर स्टेशन वैशाली कमिश्नरेट में मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राहुल पाल के नेतृत्व में सभी फायर कर्मियों को एकत्र कर सामूहिक योग सत्र आयोजित किया गया। योग दिवस का उद्देश्य न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन के महत्व को भी कर्मियों के बीच फैलाना रहा।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
वैशाली फायर स्टेशन के अलावा कमिश्नरेट के अन्य प्रमुख फायर स्टेशनों — कोतवाली, साहिबाबाद, मोदीनगर और लोनी — पर भी प्रभारी अधिकारियों के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया। इन कार्यक्रमों में फायर डिपार्टमेंट के समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सत्र की शुरुआत योग गुरु के निर्देशन में साधारण प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, भुजंगासन और शवासन जैसे योग क्रियाओं से हुई। योग के माध्यम से शारीरिक चुस्ती, मानसिक एकाग्रता और कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन के लिए इसके महत्व पर विशेष ध्यान दिया गया। कर्मियों को यह समझाया गया कि नियमित योगाभ्यास न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि फायर फाइटिंग जैसे जोखिम भरे कार्यों में मानसिक दृढ़ता और शांति बनाए रखने में भी मदद करता है।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मियों को योग के वैज्ञानिक महत्व, इसके स्वास्थ्य लाभों और दैनिक जीवन में इसके समावेश पर जागरूक किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राहुल पाल ने सभी से आग्रह किया कि वे योग को केवल एक दिन का आयोजन न मानें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि जैसे हम अपनी ड्यूटी के लिए समय निकालते हैं, उसी तरह हमें स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए भी योग को समय देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और योग के प्रचार हेतु प्रेरक संदेश वितरित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का यह आयोजन कर्मियों के लिए एक प्रेरणादायक पहल बनकर सामने आया।
ये भी पढ़े-
Yoga Day Celebration : “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम के साथ विशाखापत्तनम से गूंजा योग का संदेश
