Ghaziabad News : गाज़ियाबाद जिले के खोड़ा क्षेत्र के निवासियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें अपने घर का स्थायी और स्पष्ट पता मिलेगा। नगर पालिका परिषद की हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। नई योजना के तहत खोड़ा को व्यवस्थित ढंग से सेक्टर, मोहल्ला और ब्लॉक प्रणाली में विभाजित किया जाएगा।
Ghaziabad News : ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर होगा सेक्टरों का विभाजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खोड़ा को 10 सेक्टरों में बांटा जाएगा। इसके अलावा 34 मोहल्ले और कई ब्लॉक भी निर्धारित किए जा रहे हैं। इस विभाजन के साथ-साथ हर घर को एक स्पष्ट मकान संख्या दी जाएगी। फिलहाल नंबरिंग का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे कुछ हफ्तों में पूरा कर लिया जाएगा। अब तक खोड़ा क्षेत्र के लोग अपना पता बताते समय ‘गली नंबर’, ‘मंदिर के पास’, या ‘स्कूल के नजदीक’ जैसे अनौपचारिक संदर्भों का उपयोग करते थे। इससे डाक विभाग, नगर निगम, पुलिस प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी होती थी।
नई व्यवस्था के तहत हर घर के बाहर एक नाम पट्ट (प्लेट) लगाई जाएगी, जिस पर मकान संख्या, सेक्टर और मोहल्ला लिखा होगा। नगर पालिका परिषद के अनुसार, यह परियोजना अगले 6 महीनों में पूरी कर ली जाएगी। इस व्यवस्था से दस्तावेज़ों में सही पता लिखना, सरकारी सेवाएं प्राप्त करना और आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करना कहीं अधिक सरल और सुविधाजनक हो जाएगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : शालीमार गार्डन में 31 लाख की प्रॉपर्टी धोखाधड़ी, रजिस्ट्री से पहले फरार हुआ आरोपी
