Ghaziabad News : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में IMS गाज़ियाबाद और कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की डिक्लेमेशन प्रतियोगिता “Voices for Cooperative India: Empower. Include. Inspire.” का भव्य आयोजन 3 जुलाई को IMS गाज़ियाबाद परिसर में किया गया। यह प्रतियोगिता भारत के सहकारी आंदोलन को युवाओं के दृष्टिकोण से समझने और उन्हें इसके साथ जोड़ने का सशक्त माध्यम बनी।
इस प्रतियोगिता में देशभर के 50 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों से विद्यार्थियों ने भाग लिया और सहकारिता पर अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में चयनित 8 प्रतिभागियों ने “सहकारी संस्थाएँ: एक बेहतर विश्व के लिए समावेशी और सतत समाधान की दिशा में अग्रसर” विषय पर अपने विचार रखे।
Ghaziabad News : विजेताओं को दिया गया सम्मान
प्रतियोगिता के विजेताओं को KRIBHCO द्वारा सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान: हर्ष गिरी – ₹51,000, द्वितीय स्थान: डॉली मल्होत्रा – ₹31,000 और तृतीय स्थान: वैशाली वशिष्ठा – ₹21,000 का इनाम दिया गया। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र, गिफ्ट्स, और नेटवर्किंग के विशेष अवसर भी प्रदान किए गए।
Ghaziabad News : प्रमुख अतिथियों की प्रेरणादायक उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कपिल मीणा, IAS, निदेशक, मीडिया एवं प्रकाशन, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने युवाओं को सहकारिता आंदोलन की नई ऊर्जा बताया। उन्होंने कहा कि “नवाचार, समावेशन और युवा भागीदारी ही भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे। विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे बाला सुब्रमण्यम अय्यर, क्षेत्रीय निदेशक, ICA – एशिया पैसिफिक, एस.एस. यादव, निदेशक, मानव संसाधन, KRIBHCO। IMS गाज़ियाबाद के निदेशक डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शैक्षणिक संस्थान सहकारिता जैसे सामाजिक-आर्थिक मॉडल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
Ghaziabad News : निर्णायक मंडल की विशेष उपस्थिति
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल रहे मोनालिसा सेन, डिप्टी कॉपी एडिटर, Financial Express, डॉ. प्रदीप कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक (विपणन), KRIBHCO, डॉ. अजीत पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, Public Relations Society of India, डॉ. वी.के. दुबे, प्रबंध निदेशक, Cooperative Bank of India, डॉ. वैशाली अग्रवाल, डीन अकादमिक्स, IMS गाज़ियाबाद। इन सभी विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के भाषणों का मूल्यांकन विषय की समझ, प्रस्तुति शैली और मौलिकता के आधार पर किया।
Ghaziabad News : आयोजन टीम का समर्पण
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. वैशाली अग्रवाल, श्री कुमार उत्तम, डॉ. ललिता त्यागी, डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ. डॉली फिलिप्स और डॉ. प्रिया सिंह की विशेष भूमिका रही। टीम ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली तरीके से संचालित किया।
Ghaziabad News : सहकारिता आंदोलन में युवाओं की भूमिका
इस आयोजन का उद्देश्य सहकारिता जैसे सामूहिक नेतृत्व आधारित मॉडल को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना और उन्हें नीति निर्माण व सामाजिक विकास के विमर्श में जोड़ना रहा। IMS गाज़ियाबाद और KRIBHCO का यह संयुक्त प्रयास सहकारी मूल्यों के प्रचार-प्रसार और समावेशी भारत की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।
यह भी पढ़े…
