Ghaziabad News : होटल मालिक राहुल डागर की गोली मारकर हत्या के मामले में नंदग्राम पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप शर्मा (48 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस इससे पहले दो अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
Ghaziabad News : ये था मामला…
यह सनसनीखेज वारदात 2 जून की रात घटी थी, जब राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में होटल व्यवसायी राहुल डागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय उनके दो रिश्तेदार भी साथ थे, जिनमें से एक आशीष डागर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमले से पहले तीनों के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक राहुल डागर, नागेंद्र और मनीष के साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित होटल शिवा पैलेस के साझेदार थे। तीनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके अलावा रितेश बिंदल नामक व्यक्ति से ब्याज के पैसों को लेकर राहुल का अलग विवाद भी था।
Ghaziabad News : मामले की गहन जांच जारी
घटना की रात, 1 जून को लगभग 9 बजे, सभी आरोपी रितेश बिंदल के गोदाम पर एकत्र हुए थे। शराब सेवन के बाद उन्होंने राहुल को फोन कर वहां बुलाया। राहुल डागर अपने दो रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उनके साथ पहले मारपीट की गई और फिर उन पर गोली चला दी गई। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशीष घायल हो गए। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो को 6 जून को जेल भेजा जा चुका है। ताजा गिरफ्तारी में पकड़ा गया प्रदीप शर्मा हत्या की साजिश में शामिल था। पुलिस पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
यह भी पढ़े…
