Ghaziabad News : 15 जून तक सड़कों को भरने का किया गया था वादा
गाजियाबाद में नगर निगम की ओर से सड़कों की मरम्मत को लेकर किए गए तमाम दावे अब खोखले साबित हो रहे हैं। निगम अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए थे कि 15 जून तक सभी सड़कों के गड्ढों को भर दिया जाएगा ताकि बरसात से पहले सड़कें सुरक्षित और सुचारु हो सकें। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। वसुंधरा क्षेत्र, विशेष रूप से सेक्टर 11, 14, 15 और 16 की हालत बेहद खराब है, जहाँ पक्की सड़कें बुरी तरह उखड़ चुकी हैं। यह स्थिति न सिर्फ नगर निगम की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि आने वाले मॉनसून सीज़न में भारी समस्याओं की आशंका को भी जन्म देती है।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
वसुंधरा सेक्टर 15 स्थित शिखर एन्क्लेव के आसपास की सड़कों की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि स्थानीय लोग पैदल चलने से भी डरने लगे हैं। कई स्थानों पर तो सड़कें इतनी टूट चुकी हैं कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। जगह-जगह उभरे गड्ढों में बारिश का पानी भरने की स्थिति में यह और भी जानलेवा साबित हो सकता है। हालात यह हैं कि रात के समय वाहन चालकों को अचानक सामने आए गड्ढों से दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार ट्विटर, जनसुनवाई पोर्टल और स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर निगम सिर्फ बैठकों और दावों में व्यस्त है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा। जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए विकास के वादे भी अब केवल चुनावी जुमले बनकर रह गए हैं। अगर जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो मॉनसून में जलभराव और दुर्घटनाओं का सिलसिला और बढ़ सकता है। नागरिकों ने मांग की है कि नगर निगम और संबंधित अधिकारी इस मुद्दे को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराए, ताकि आमजन को सुरक्षित और सुविधा पूर्ण आवागमन मिल सके।
ये भी पढ़े-
UP News : यूपी के टॉप 10 डीएम की सूची जारी, महराजगंज के संतोष शर्मा नंबर वन
