Ghaziabad News : गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अतुल गर्ग ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अपने विदेश दौरे की जानकारी साझा की है। इस विशेष कूटनीतिक मिशन में भारत के सात सांसदीय दलों को विभिन्न देशों में भेजा गया, जिसमें अतुल गर्ग का दल चौथे नंबर पर था। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया का दौरा किया। दौरे के दौरान सांसद अतुल गर्ग की मुलाकात इन देशों के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और कुछ मामलों में राष्ट्रपति तक से हुई। उन्होंने बताया कि इन मुलाकातों के दौरान सभी नेताओं ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और भारत के प्रति एकजुटता जाहिर की।
Ghaziabad News : मुस्लिम बहुल देशों ने की खुलकर निंदा
अतुल गर्ग के अनुसार, जिन देशों का दौरा किया गया, उनमें से अधिकांश मुस्लिम बहुल थे और सभी ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत के रुख का समर्थन किया। दो देशों की संसदों में इस हमले को लेकर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही, कई नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का समर्थन करने का भी आश्वासन दिया। अतुल गर्ग ने विपक्ष, खासतौर पर कांग्रेस पार्टी, पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इस बात से असहज है कि विदेशों में सभी दलों ने मिलकर भारत का पक्ष रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को यह डर है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनीतिक लाभ मिलेगा। राहुल गांधी की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, कि राहुल गांधी के मन में अहंकार और दुर्भावना है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत सरकार की एक विशेष पहल है, जिसके तहत विभिन्न दलों के सांसदों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के दृष्टिकोण को मजबूती से रखने के लिए विदेश भेजा गया है। इसका उद्देश्य आतंकवाद, राष्ट्रहित और वैश्विक सहयोग जैसे मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाना है।
यह भी पढ़े…
