Ghaziabad News : भारतीय प्रवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग ने देश की सुरक्षा और पाकिस्तान के प्रति भारत की नीति को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब हर सैनिक और नागरिक की शहादत का हिसाब ले रहा है और लेता रहेगा।
Ghaziabad News : समझौता हुआ लेकिन लड़ाई बंद नहीं
अपने संबोधन में सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि समझौता तो हुआ है, लेकिन लड़ाई अभी बंद नहीं हुई है। सिंधु जल संधि अभी भी निलंबित है, हमारे हर नागरिक की जान कीमती है। हमने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है और भविष्य में भी उसे नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर भले ही हुआ हो, लेकिन यह लड़ाई उन सभी पीड़ाओं और बलिदानों के प्रति भारत की जवाबदेही है, जो नागरिकों और सैनिकों को झेलनी पड़ी है।
Ghaziabad News : हर दर्द का हिसाब लिया जाएगा
सांसद गर्ग ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यह मत समझिए कि यह कोई एकतरफा प्रक्रिया होगी। अब हर दर्द का हिसाब होगा। अब भारत किसी भी तरह की नरमी के मूड में नहीं है और हर मोर्चे पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कारगिल युद्ध का उदाहरण दिया और कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे 400 जवान शहीद हुए, जबकि पाकिस्तान के 4000 सैनिक मारे गए थे। उनकी लाशें पहचान के साथ पड़ी थीं, फिर भी पाकिस्तान ने उन्हें अपना मानने से इनकार कर दिया। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
सांसद गर्ग ने भारत की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक नागरिक और सैनिक की जान को अमूल्य मानती है। भारत अपने सैनिकों के बलिदान का सम्मान करता है और पाकिस्तान को हर मोर्चे पर कड़ा जवाब देना जारी रखेगा।
यह भी पढ़े…
