Ghaziabad News : भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने आगामी 7 जून को मनाए जाने वाले बकरीद के मद्देनज़र डीसीपी देहात जोन को एक पत्र लिखकर इलाके की संवेदनशीलता और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई है। विधायक ने अपने पत्र में लोनी क्षेत्र को एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस के अंतर्गत बताया है, जिसके तहत जानवरों का कटान, मीट की दुकानें, कट्टी घरों का संचालन और हड्डी संग्रहण पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
Ghaziabad News : पत्र में विधायक ने क्या लिखा ?
विधायक गुर्जर ने अपने पत्र में लिखा कि हम सभी धर्मों और उनकी मान्यताओं का सम्मान करते हैं, लेकिन लोनी क्षेत्र एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस के तहत आता है। ऐसे में जानवरों का कटान करना कानूनी रूप से निषिद्ध है और यह राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। पूर्व में इस क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान भी गिर चुका है, जो इस इलाके की संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके कार्यकर्ताओं को सूचना मिली है कि बकरीद के मौके पर बड़े पैमाने पर पशुओं के कटान की तैयारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि कुछ तत्व गौवंश की हत्या कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।
Ghaziabad News : इको-फ्रेंडली ईद की अपील
विधायक ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी मुस्लिम भाई प्रगतिशील सोच अपनाएं और सांकेतिक रूप से ईद मनाएं। पूर्व में लोनी क्षेत्र में केक के बकरे काटकर ईको-फ्रेंडली और शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाई गई थी, जिसकी सराहना भी हुई थी।
Ghaziabad News : ड्रोन से निगरानी का ऐलान
पत्र में विधायक ने प्रशासन से मांग की है कि एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस का सख्ती से पालन कराया जाए और गौवंश या किसी भी जीव की हत्या न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भी ड्रोन से निगरानी में प्रशासन की मदद करेंगे ताकि लोनी में अमन-शांति और सौहार्द बना रहे।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : नशीला पदार्थ पिलाकर भाई द्वारा महिला का दुष्कर्म कराने वाली दो महिला आरोपी गिरफ्तार
