Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को उन्होंने हिंडन एयरपोर्ट और मंदिर के पास संचालित हो रही मीट की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से तीखे सवाल पूछे और एक दुकानदार को खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
Ghaziabad News : मीट दुकानों पर गिरी कर्रवाई की गाज
घटना थाना टीला मोड़ क्षेत्र के फरुखनगर चौकी की है। विधायक के अचानक पहुंचते ही मीट की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार शटर गिराकर और ताले लगाकर मौके से भाग गए। इस दौरान विधायक गुर्जर और उनके समर्थकों ने एक दुकान मालिक राजा कुरैशी को पकड़ लिया। वीडियो में विधायक अपने समर्थकों से साफ कहते सुने जा सकते हैं “अगर मालिक भागे तो गोली मार देना।”
Ghaziabad News : पैदल चलकर पुलिस चौकी पहुंचे विधायक
गुर्जर अपने समर्थकों के साथ दुकानदार को फरुखनगर पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि हिंडन एयरपोर्ट के पास और मंदिर के सामने मीट की दुकान चलने की अनुमति किसने दी? पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे विधायक और अधिक नाराज हो गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और चेतावनी दी कि मैं एक घंटे बाद दोबारा आकर देखूंगा।
Ghaziabad News : पुलिस कर रही कानूनी धाराओं पर विचार
टीला मोड़ थानाध्यक्ष कर्तार सिंह ने बताया कि घटना की जांच जारी है और इस बात पर मंथन हो रहा है कि आरोपी के खिलाफ कौन-सी धाराएं लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई जल्द की जाएगी और आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े…
