Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले स्थित जुपिटर सोसाइटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक एमबीए छात्र ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर जान दे दी। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहंची पुलिस फिलहाल, छानबीन करने में जुटी है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
जानकारी देते हुए एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज दोपहर में पीआरबी को जुपिटर सोसाइटी के फ्लैट नंबर 901 से एक युवक के कूदने की सूचना मिली। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक परिजन उसे फोर्टिस अस्पताल ले जा चुके थे। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि बिल्डिंग से कूदने वाला शख्स हर्षित त्यागी (25) है। उसकी मौत हो चुकी है।
Ghaziabad News : एमबीए की पढ़ाई करता था हर्षित
एसीपी का कहना है कि फ्लैट नंबर 901 में अतुल त्यागी अपने परिवार के साथ रहते है। वह योगा टीचर हैं। उनकी पत्नी नोएडा में टीचर हैं। बेटा हर्षित एमबीए की पढ़ाई करता था। परिजन ने पूछताछ में बताया, रोज की तरह आज भी हर्षित की दैनिक दिनचर्या थी। खाना खाने के बाद वह कमरे में चला गया। अंदर से कमरा लॉक कर लिया। हमें लगा कि वह शायद अंदर सोने चला गया है। थोड़ी देर बाद बिल्डिंग के बाहर से शोर सुनाई दिया। आवाज सुनकर नीचे देखा तो एक युवक की लाश पड़ी थी। जाकर देखा तो वहां पर हर्षित की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उसे लेकर फौरन अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस को पूछताछ करने पर ये भी पता चला कि हर्षित ड्रग लेने का आदी था। जो कई दिनों से परेशान चल रहा था। आशंका है कि नशे की लत के कारण ही उसने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से छानबीन कर रही है।
