Ghaziabad News : नहीं मिला सुसाइड नोट, पुलिस कारण की तलाश में जुटी
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गार्डन कॉलोनी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय विवाहिता पूजा ने टॉयलेट में रखा तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। महिला को तत्काल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Ghaziabad News : क्या हैं पूरा मामला ?
पुलिस जांच के मुताबिक, पूजा अपने पति त्रिलोकी, आठ माह के बेटे जिज्ञान, जेठ रविंद्र, जेठानी शिवानी और सास प्रेमवती के साथ विष्णु गार्डन कॉलोनी में रह रही थी। रविवार सुबह जब जेठ काम पर चले गए और त्रिलोकी पास ही क्रिकेट खेलने चला गया, उस समय घर पर सास, जेठानी और पूजा ही थीं। पूजा ने बेटे को जेठानी के पास छोड़ते हुए कहा कि वह चाय बनाने जा रही है और नीचे चली गई। कुछ ही देर में वह बेसुध हालत में नीचे गिर पड़ी। परिजनों ने जब टॉयलेट की तलाशी ली तो पता चला कि उसने वहां रखा तेजाब पी लिया है। आनन-फानन में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन शाम को तबीयत बिगड़ने पर दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहां रात में उसकी मौत हो गई।
पुलिस को अब तक न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही मोबाइल से किसी प्रकार का संकेत प्राप्त हुआ है जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सके। मृतका मूल रूप से एटा जिले की रहने वाली थी और दो साल पहले उसकी शादी त्रिलोकी से हुई थी। उनका एक आठ माह का बेटा भी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मृतका के मायके पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है। यह घटना घरेलू तनाव और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की ओर एक बार फिर समाज का ध्यान आकर्षित करती है।
यह भी पढ़े-
Ghaziabad News : तीन लाख किराए पर चल रहा था होटल, मुनाफे के झगड़े में चली गोली, कारोबारी की मौत
