Ghaziabad News: सोशल मीडिया के जरिये युवती को झांसा देकर खुद को पुलिसकर्मी बताकर शादी करने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संदीप निवासी बहादुरगढ़, दौराला, मेरठ के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड और नेमप्लेट बरामद की गई है।
वर्दी में डालता था फोटो-वीडियो, झांसे में आई युवती
Ghaziabad News: एसीपी पूनम मिश्रा के अनुसार, पीड़िता ने तीन मार्च को नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि संदीप से उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। आरोपी खुद को दिल्ली पुलिस का जवान बताता था और अक्सर पुलिस की वर्दी में अपने फोटो और वीडियो शेयर करता था। उसकी बातों पर विश्वास करके पीड़िता ने उससे शादी कर ली। शादी के बाद दोनों नंदग्राम क्षेत्र में रहने लगे।
पिटाई और धमकी का शिकार हुई पीड़िता
Ghaziabad News: कुछ समय बाद पीड़िता को संदीप की असलियत का पता चला कि वह पुलिसकर्मी नहीं है। जब उसने इसका विरोध किया, तो संदीप ने उसके साथ मारपीट की और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे डरा-धमकाकर चुप कराने की कोशिश की। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए इसकी शिकायत पुलिस में की।
नोएडा में भी कर चुका है ठगी, दो दिन पहले ही जेल से छूटा था
Ghaziabad News: जांच के दौरान पता चला कि संदीप पहले भी नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वह दो दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था। गाजियाबाद पुलिस को जैसे ही उसके लौटने की जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
Ghaziabad News: पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि संदीप ने और कितने लोगों को इसी तरह ठगा है।
