Ghaziabad News : ट्रांस हिंडन जोन, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की सर्विलांस और स्वॉट टीमों ने बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी, लूट, स्नैचिंग और गुमशुदा मोबाइल फोन की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों से कुल 209 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को पहचान कर सौंप दिए गए।
Ghaziabad News : कई राज्यों से बरामद किए फोन
यह सफलता CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और सर्विलांस इनपुट के आधार पर की गई गहन तकनीकी जांच का नतीजा है। पुलिस ने मैनुअल इनपुट और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद यह मोबाइल फोन देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड आदि से बरामद किए।
Ghaziabad News : थानावार मोबाइल बरामदगी का ब्यौरा
थाना बरामद मोबाइल फोन
थाना इंदिरापुरम 53
थाना कौशांबी 22
थाना खोड़ा 39
थाना साहिबाबाद 29
थाना लिंक रोड 25
थाना शालीमार गार्डन 13
थाना टीला मोड़ 28
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान ट्रांस हिंडन जोन के अंतर्गत सभी थानों, सर्विलांस सेल और स्वॉट टीम के संयुक्त प्रयास से संभव हुआ। यह कार्रवाई ना केवल चोरी और लूट जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने में मददगार होगी, बल्कि आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास भी बढ़ाएगी। वहीं दूसरी तरफ मोबाइल फोन प्राप्त करने वाले लोगों ने गाजियाबाद पुलिस का आभार व्यक्त कर कहा कि आज भी अगर कोई चीज़ खो जाए, तो पुलिस उसे ढूंढने में सक्षम है यह भरोसा बना है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : फर्जी जमानत गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करते थे नकली दस्तावेज
