Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को गाजियाबाद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर गौशालाओं की व्यवस्थाओं और पशुपालन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की।
Ghaziabad News : गौवंश संरक्षण पर सख्त निर्देश
मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गौवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल पशुधन विकास नहीं, बल्कि गाय के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाना है।
Ghaziabad News : कसाई और गाय को लेकर दिया बयान
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में कसाई को देखकर गाय कांपती थी, लेकिन आज योगी आदित्यनाथ की सरकार में गाय को देखकर कसाई कांपता है। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को गाय के गोबर से बदबू आती है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोबर चंदन की तरह और गौमूत्र गंगाजल जैसा प्रतीत होता है।
मंत्री ने किसानों से भी अपील की कि वे गाय को केवल धार्मिक आस्था से न जोड़ें, बल्कि इसे एक आर्थिक साधन के रूप में अपनाएं। उन्होंने कहा कि पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आमदनी के नए अवसर पैदा हो सकते हैं। इस समीक्षा बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासनिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंत्री ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी सुधारों के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : तेज रफ्तार बस ने रेड लाइट पर खड़ी दो बाइकों को मारी टक्कर, चार लोग घायल
