Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले से मोदीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मकान मालिक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता कक्षा 8 की छात्रा है, जो अपने परिवार के साथ निवाड़ी मार्ग स्थित एक कॉलोनी में किराए के मकान पर रहती है।
Ghaziabad News : लालच देकर पास बुलाता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मकान मालिक पहले से ही छात्रा को चिप्स और चॉकलेट का लालच देकर अपने पास बुलाया करता था। जिसके बाद मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था। इस बीच फरवरी में मौका पाकर आरोपी छात्रा को कॉलेज से लौटते वक्त अपने साथ हापुड़ रोड पर स्थित गदाना गांव के अपने ट्यूबवेल पर ले गया। जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
Ghaziabad News : छोटे भाई की हत्या की धमकी
आरोपी कई बार इस घटना को अंजाम देता रहा और कहता रहा अगर किसी को बताए तो वह उसके छोटे भाई की हत्या कर देगा। डर के कारण छात्रा चुप और गुमसुम रहने लगी। जब मां ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी आपबीती बता दी। जिसके बाद पीड़िता की मां ने जब आरोपी और उसके परिवार से शिकायत की, तो उन्होंने महिला को गलत ठहराते हुए मकान खाली करने को मजबूर कर दिया। अब आरोपी और उसके परिजन महिला को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद से ही परिवार डरा हुआ है।
उधर, इस मामले में एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामला उनके संज्ञान आया है। गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
