Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां थाना कविनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी कारित करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 8,89,000 रूपये बरामद किए है। चोरों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी सीज पुलिस ने कर दी है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, बीते मंगलवार को शिकायत करता राकेश कुमार मित्तल निवासी राजनगर गाजियाबाद ने अभियुक्त अभिषेक द्वारा वादी की गाडी से एक बैंग जिसमें दस लाख रूपये व आईडी प्रूफ आदि को चोरी कर ले जाना के संबंध में थाना कविनगर पर तहरीर दी। जिस पर तत्काल थाना कविनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। सभी टीमों के अथक प्रयास, लोकल इनपुट, सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण अभिषेक मिश्रा उर्फ राजू पुत्र विजय मिश्रा निवासी गाँव अजीजगंज थाना सदर कोतवाली जिला शाहजहाँपुर और सुनील तिवारी पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी गाँव अहमदपुर थाना कांठ जिला शाहजहाँपुर को नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Ghaziabad News : पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त अभिषेक मिश्रा उर्फ राजू ने बताया कि मैंने नौकरी के लिए JOB HAI APP पर अपना आधार कार्ड व DL. डाला था तो मेरे पास राकेश मित्तल जी का फोन आया तो 27/1/25 से मैने उनके यहा 15 हजार रुपये महीना पर ड्राइवर की नौकरी कर ली। कल मेरे मालिक राकेश मित्तल अपनी बेटी और दूसरे नौकर राहुल के साथ दिल्ली मैक्स अस्पताल गये थे। उसके बाद वहा किसी होटल से उन्होंने किसी से पैसे लिये थे और मैंने सामने ही गाड़ी में सीट के नीचे रख लिये थे। जब घर पहुंचे तो मालिक और उनकी बेटी ऊपर चले गये और राहुल अन्दर चला गया तो मेरे मन में लालच आ गया तो पैसो से भरा बैग लेकर अपनी स्कूटी से भाग गया।
Ghaziabad News : स्कूटी की डिग्गी से चोरी किया बैग
रास्ते में मैने अपने जीजा सुनील तिवारी को फोन कर नूर नगर चौराहे पर मिलने के लिए कहा और अपना फोन बन्द करने के लिए भी कहा, मिलने के बाद रात भर हम दोनों ने शराब पी और मौज मस्ती की और सुबह चिरौड़ी अपने घर पहुंचा जहा मैने कुछ लोगो से उधार ले रखा था उनका कर्जा चुकाया और मकान का किराया दिया और घर से अपने जीजा के साथ इधर उधर घुमने के लिये निकल गया। अब मैं अपनी बहन के घर सिहानी जा रहा था तो आपने पकड़ लिया। हम दोनो के पास ये जो रूपये मिले है ये वही चोरी के रुपये है। शेष रूपयो के बारे में पुनः सख्ती से पूछा गया तो शेष रूपये से भरा बैंग इसी स्कूटी की डिग्गी में रखा है। पकड़े गये व्यक्ति सुनील तिवारी ने भी अभिषेक मिश्रा की बात का समर्थन किया।
