Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक बढ़ती ठंड को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम की गौशाला पहुंचे, व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए कड़े निर्देश दिए गए, मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज में अन्य टीम उपस्थित रहील
ठंड से बचाव के लिए पुख्ता किए इंतजाम
Ghaziabad News: नंदिनी पार्क तथा नंदी पार्क गौशाला में आश्रित 1926 गोवंश के ठंड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तिरपाल तथा अलाव की व्यवस्था भी की गई है गुड का सेवन भी कराया जा रहा है, नगर आयुक्त द्वारा व्यवस्थाओं को देखा गया, नियमित गोबर का उठान हो तथा साफ सफाई की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कहा गयाल
कर रहे गौशाला की मॉनिटरिंग
Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम महापौर तथा नगर आयुक्त के नेतृत्व में निरंतर ठंड से बचाव के लिए निराश्रितों हेतु कार्यवाही कर रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक व अन्य संबंधित अधिकारी भी बढ़ती ठंड में आश्रय स्थलों तथा निगम गौशाला पर मॉनिटरिंग कर रहे हैंल
आप भी ठंड से कर सकते हैं जानवरों का बचाव
Ghaziabad News: सर्दियों के मौसम में जानवरों को ठंड से बचाना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि अत्यधिक ठंड उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। खासकर, सड़क पर रहने वाले या बिना आश्रय के जानवरों को ठंड से बचाना एक बड़ी चुनौती हो सकती है। यहाँ कुछ उपाय दिए गए हैं, जिनसे आप जानवरों को ठंड से बचा सकते हैं:
1. आश्रय प्रदान करें : बिना घर के जानवरों के लिए अस्थायी आश्रय तैयार करें। बक्से, लकड़ी के बने शेड या पुराने बिस्तर से एक ठंडी से बचने वाली जगह बना सकते हैं। यह जगह वेंटिलेशन वाली होनी चाहिए, ताकि हवा का संचरण होता रहे, लेकिन ठंड से बचाव भी हो।
2. गर्म कपड़े और कंबल: यदि आपके पास पालतू जानवर हैं, तो उन्हें सर्दी से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े या स्वेटर पहनने को दें। ठंडी में बाहर जाने से पहले, उन्हें अच्छे से ढककर रखें।
3. खाना और पानी: ठंड में जानवरों को पर्याप्त खाना और पानी दें। यह उनकी ऊर्जा को बनाए रखने में मदद करेगा। ठंडे पानी को गर्म रखें, ताकि वे आसानी से पी सकें।
4. सकारात्मक देखभाल: पशु चिकित्सक से सलाह लेकर ठंड से बचाव के उपायों पर ध्यान दें। साथ ही, बीमार या कमजोर जानवरों के लिए अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता हो सकती है।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Latest News: राजू पहलवान नाम हैं मेरा, आ जाना अपने जैसा बना दूंगा
