संवाददाता : वासु कसाना
Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोनी बॉर्डर क्षेत्र में एक दंपती के बीच हुए झगड़े ने दोनों की जान ले ली है। दरअसल, जवाहर नगर जी ब्लॉक निवासी विजय प्रताप चौहान और उनकी पत्नी शिवानी के बीच शुक्रवार देर शाम को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद शिवानी घर छोड़कर दिल्ली चली गई। विजय ने शिवानी को फोन कर धमकी दी कि वह उसका चेहरा फिर कभी नहीं देख पाएगी। इसके कुछ समय बाद विजय ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
वहीं जब विजय की मामी मीरा ने उन्हें फंदे पर लटका देखा, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत शिवानी को फोन कर जानकारी दी। पति की मौत की खबर सुनते ही शिवानी ने भी दिल्ली के करावल नगर में आत्महत्या कर ली।
Ghaziabad News : पुलिस ने क्या कहा ?
मामले में एसीपी लोनी बॉर्डर भास्कर वर्मा का कहना है कि पुलिस ने विजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। दंपति की एक साल की बच्ची है, जो अब अनाथ हो गई है। यह घटना पारिवारिक कलह के गंभीर परिणामों को दर्शाती है।
यह भी पढ़े…
IPS Ajay Pal Sharma News : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS बने DIG, महाकुंभ में लगी स्पेशल ड्यूटी
