Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर A4 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडो इंडिया फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री मुख्य रूप से कपड़े के थैले बनाने का काम करती है।
Ghaziabad News : फैक्ट्री के ऊपर छाया काले धुएं का गुबार
दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के अनुसार, आग लगने की सूचना सबसे पहले लोनी फायर स्टेशन को मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि फैक्ट्री में रखे कच्चे और तैयार कपड़ों के चलते आग तेजी से फैल रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वैशाली और साहिबाबाद से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री के ऊपर काले धुएं का गुबार छा गया। दमकल कर्मी हौज पाइप की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि आग फैलने से पहले ही सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए थे और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : सम्राट चौक पर टाटा नैनो कार में अचानक लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
