Ghaziabad News : आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रविवार रात होटल कारोबारी राहुल डागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्याकांड क्लासिक रेजिडेंसी के बाहर उस समय हुआ जब मुनाफे के बंटवारे को लेकर विवाद एक बार फिर हिंसक झगड़े में बदल गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या एक होटल व्यवसाय से जुड़े मुनाफे के विवाद के चलते हुई। मृतक राहुल डागर होटल में पार्टनर था और मुनाफे का बंटवारा उसे अन्य सहयोगियों से असमान लग रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में दिल्ली, उत्तराखंड और आस-पास के शहरों में दबिश दे रही है।
Ghaziabad News : क्या हैं पूरा मामला ?
पुलिस जांच के अनुसार, हल्द्वानी स्थित ‘शिवा पैलेस’ नामक होटल को डेढ़ साल पहले तीन लाख रुपये महीना किराए पर लिया गया था, और इससे हर महीने लगभग पांच लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा रहा था। इस होटल में राहुल डागर, मनीष चौधरी, नागेंद्र चौधरी और सोनिया बजाज पार्टनर थे, हालांकि सोनिया की जगह उसका पति सचिन शर्मा कारोबार संभालता था। मृतक राहुल डागर का आरोप था कि नागेंद्र चौधरी अधिक मुनाफा अपने निजी खाते में ले रहा था, जिससे तनाव लगातार बढ़ रहा था। घटना वाली रात पहले रात आठ बजे विवाद हुआ और मारपीट में राहुल को धमकाया गया। इसके बाद रात सवा नौ बजे फिर से झगड़ा हुआ और उसी दौरान नागेंद्र चौधरी और मोहित चौधरी ने राहुल पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी आशीष घायल हो गया।
मामले में मृतक के बहनोई अविनाश सिरोही ने ‘मंत्री’ नामक युवक को भी नामजद किया है, जिसका असली नाम रोहित है और वह दिल्ली के मोतीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर चुकी है लेकिन अभी वह फरार है। वहीं हल्द्वानी में होटल से भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
यह भी पढ़े-
Ghaziabad News : सफाई कर्मियों का डिजिटल धोखा: पहले से रिकॉर्ड वीडियो से लग रही थी हाजिरी
