Ghaziabad News : पश्चिम बंगाल में हालिया हिंसा के विरोध में गाजियाबाद जिले में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा, परमार्थ सेवा ट्रस्ट और विश्व ब्रह्म ऋषि ब्राह्मण महासभा सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया और शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया।
Ghaziabad News : हिंदू संगठनों ने लगाए गंभीर आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है और हिंदू समुदाय के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल बीके शर्मा ने कहा कि मुर्शिदाबाद जैसे इलाकों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। राज्य सरकार हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल है, जिससे लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ अधिनियम के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, और यह स्थिति सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी दावा किया कि बंगाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को निशाना बनाया गया जो कानून व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे।
Ghaziabad News : राष्ट्रपति शासन की मांग
गाजियाबाद के जिला मुख्यालय के बाहर हुए इस प्रदर्शन में संगठनों ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। उनका कहना था कि जब तक राज्य में कठोर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होती, तब तक हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।
यह भी पढ़े…
