Ghaziabad News: में बृहस्पतिवार देर रात हुई तेज़ बारिश ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के पीछे खेतों में रह रहे 75 वर्षीय किसान भगवत सिंह का कच्चा मकान बारिश के चलते भरभराकर ढह गया। हादसे में मलबे के नीचे दबकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें की प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान गिरने की आवाज़ सुनकर पास में स्थित गुरुद्वारे में रह रहे नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने दोस्त गुरदीप सिंह के साथ मिलकर मलबे से भगवत सिंह को बाहर निकाला। इसके बाद तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई।
कच्चे मकान में अकेला रह रहा था मृतक
Ghaziabad News: घायल अवस्था में भगवत सिंह को तत्काल संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. योगेंद्र सिंह ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मकान पूरी तरह कच्चा था और पिछले कुछ समय से भगवत सिंह यहां अकेले रह रहे थे। बताया गया है कि बेटी की शादी के बाद वे अपने बेटे से अलग हो गए थे और इस मकान में रहते थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़े :
