Ghaziabad News : गाजियाबाद में फर्जी रजिस्ट्री के जरिए मकान हड़पने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों शिवा उर्फ शिबू, दिनेश, ज्ञानेन्द्र उर्फ ज्ञानी और राजवीर को गिरफ्तार किया है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला…
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 1 जून को एक पीड़ित व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी थी कि उसके मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराकर जबरन हड़प लिया गया है। आरोपियों ने राजवीर को मकान मालिक दर्शाकर, दिनेश की पत्नी नेहा के नाम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करा दी। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी शिवा, दिनेश और ज्ञानेन्द्र की मुलाकात गाजियाबाद जेल में हुई थी। शिवा 2007 से 2019 तक हत्या के मामले में जेल में था। जबकि दिनेश 2009-10 और फिर 2012-22 तक विभिन्न मामलों में सजा काट चुका है। ज्ञानेन्द्र 2021-22 के दौरान जेल में बंद था। जेल से रिहा होने के बाद तीनों ने मिलकर फर्जी प्रॉपर्टी डीलिंग का नेटवर्क खड़ा किया।
Ghaziabad News : शराब के आदी राजवीर को बनाया मोहरा
गिरोह ने शराब का आदी राजवीर को इस फर्जीवाड़े में शामिल किया और उसे मकान का फर्जी मालिक बनाकर इस्तेमाल किया। वहीं, शिवा ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर के रूप में पेश किया, जबकि दिनेश और ज्ञानेन्द्र ग्राहक तलाशने का काम करते थे। पुलिस ने मुखबिरों और स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से आरोपियों को सेक्टर-81 स्थित सलारपुर खादर, शिव शक्ति एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस गिरोह के अन्य आपराधिक नेटवर्क और मामलों की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े…
Noida News : पिस्टल दिखा, पुलिस बैरिकेडिंग को गाड़ी से बांधकर घसीटा, वीडियो हुआ वायरल
