Ghaziabad News : दुकानदारों ने किया भारी विरोध
गाजियाबाद के इंदिरापुरम और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस से अधिक मीट दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों को बिना पंजीकरण और नियमों के उल्लंघन के चलते बंद करा दिया गया। इंदिरापुरम में बिना फूड रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रही दुकानों को सील किया गया, वहीं शास्त्री नगर में अवैध रूप से मीट की स्लाटरिंग करते हुए दुकानदारों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई के बाद मीट व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई ग्राहकों को सुरक्षित और साफ-सुथरा खाद्य पदार्थ मुहैया कराने के उद्देश्य से की जा रही है।
Ghaziabad News : जाने क्या हैं पूरी खबर ?
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित बाग वाली कॉलोनी में मोहम्मद आमिर कुरैशी द्वारा संचालित ‘हलाल चिकन शॉप’ में अवैध रूप से चिकन की स्लाटरिंग की जा रही थी। मौके पर मौजूद उपकरणों को सील कर दिया गया है। इसके अलावा मुरसलीन की ‘कुरैशी चिकन एंड मटन मीट शॉप’ पर भी फूड रजिस्ट्रेशन की शर्तों का उल्लंघन पाया गया, जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है। इसी तरह कनावनी पुलिया के पास गुड्डू कुरैशी की मीट शॉप भी बिना किसी पंजीकरण के चलाई जा रही थी। उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विभाग ने साफ-सफाई की स्थिति को लेकर भी गंभीर कदम उठाए हैं। कनावनी पुलिया के पास पप्पू मीट शॉप को पंजीकरण शर्तों के उल्लंघन पर नोटिस जारी कर पंजीकरण रद्द करने की चेतावनी दी गई है। इंदिरापुरम की विंडसर मार्केट में स्थित कबाबी नॉनवेज रेस्तरां में खुले में चिकन टांगने और साफ-सफाई ठीक न होने पर नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा शिप्रा मॉल के पास स्थित स्ट्रीट फूड मार्केट में लगभग 20 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्राहकों को सुरक्षित और स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े –
Ghaziabad News : मांस से भरे ट्रक में आगजनी कर फंसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, 100 के खिलाफ FIR दर्ज
