Ghaziabad News : 30 दिनों में 8 लोगों की गई जान
गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में गंग नहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। गुरुवार को 17 वर्षीय किशोर शिवम नहर में नहाते समय डूब गया, जिसकी तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। यह हादसा घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखों के सामने हुआ जब जेठ के दशहरे के मौके पर लोग बड़ी संख्या में स्नान के लिए आए थे। शिवम गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ गंग नहर में नहाने आया था। यह हादसा पिछले एक महीने में गंग नहर में डूबने वाली आठवीं मौत है, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
Ghaziabad News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, शिवम अपने तीन दोस्तों के साथ दोपहर में घाट पर पहुंचा था। वहां स्नान करते समय वह और उसके साथी नहर में बने बेरियर को पार कर गहरे पानी में चले गए। अचानक शिवम पानी में डूबने लगा और मदद के लिए चीखने लगा। उसके दोस्तों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पानी का तेज बहाव उन्हें नाकाम कर गया और शिवम नहर में बह गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों और गोताखोरों ने भी बचाव की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, मौके पर टीम पहुंची और परिजनों को खबर दी गई। पिता मनोज यादव और अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए किशोर की बरामदगी की मांग की। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया और एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया।
यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते एक महीने में इसी नहर में आठ युवक अपनी जान गंवा चुके हैं। 5 अप्रैल को दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र का जयदीप, 20 अप्रैल को गाजियाबाद के पहलाद गढ़ी का अभिषेक सैन, 22 अप्रैल को दिल्ली के रोहित और हिमांशु, 28 अप्रैल को अशोकनगर का सन्नी, 26 मई को हर्ष विहार का जतिन और 4 जून को गोकुलपुरी का सचिन नहर में डूबकर जान गंवा चुके हैं। इन घटनाओं से साफ है कि नहर में स्नान करना लगातार खतरनाक साबित हो रहा है। बावजूद इसके, घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। अब पुलिस और प्रशासन ने घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।
window.__oai_logHTML?window.__oai_logHTML():window.__oai_SSR_HTML=window.__oai_SSR_HTML||Date.now();requestAnimationFrame((function(){window.__oai_logTTI?window.__oai_logTTI():window.__oai_SSR_TTI=window.__oai_SSR_TTI||Date.now()}))
