Ghaziabad News : कोलकाता से गाजियाबाद आ रही एक फ्लाइट को तकनीकी खामी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। यह विमान हिंडन सिविल टर्मिनल (गाजियाबाद) की ओर रवाना होने वाला था, लेकिन टेक्सीवे पर ही तकनीकी समस्या सामने आने के कारण उड़ान को रद्द कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेक्निकल इश्यू के कारण फ्लाइट को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, कोलकाता एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उक्त फ्लाइट को गाजियाबाद पहुंचने के बाद गोवा के लिए रवाना होना था, लेकिन कोलकाता से उड़ान ही रद्द हो जाने के चलते आज की गोवा फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया है। इससे गोवा जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
Ghaziabad News : हिंडन एयरपोर्ट की सीमाएं बनी वजह
गौरतलब है कि गाजियाबाद का हिंडन सिविल एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के एयरबेस के अधीन आता है। यहां सिविल टर्मिनल का अपना स्वतंत्र रनवे नहीं है, और वायुसेना के रनवे का ही उपयोग होता है। ऐसे में कई बार सुरक्षा कारणों या तकनीकी बाधाओं की स्थिति में उड़ानों को रद्द करना पड़ता है। लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान हैं और उन्होंने एयरलाइंस व एयरपोर्ट प्रशासन से बेहतर सूचना प्रबंधन और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : लाइनमैन की करंट लगने से मौत, कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
