Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा की गई सीलिंग कार्रवाई की खबर चलाना एक मीडियाकर्मी को भारी पड़ गया। मोदीनगर क्षेत्र में तीन होटलों पर सीलिंग और दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किए जाने की रिपोर्टिंग करने पर एक मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को सील किए गए होटल रिवर हाइट्स पैलेस का मालिक बताया है।
कोतवाली क्षेत्र स्थित हरमुखपुरी कॉलोनी निवासी बिट्टू शर्मा, जो एक इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल से जुड़े हैं, ने बताया कि उन्होंने जीडीए की कार्रवाई की खबर अपने चैनल पर चलाई थी। इस पर उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। उसने स्पष्ट रूप से कहा कि खबर चलाने की सजा भुगतनी पड़ेगी और इसके गंभीर परिणाम होंगे।
घबराए मीडियाकर्मी ने तत्काल इस घटना की शिकायत एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही, कॉल करने वाले की पहचान के लिए मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया, “मीडियाकर्मी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।”
