Ghaziabad News : गाजियाबाद में मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों ने भाजपा और आरएसएस की समन्वय बैठक के दौरान विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने मंडोला विहार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
Ghaziabad News : किसानों को समाधान की उम्मीद
किसानों का कहना है कि वे मंडोला, नानू, पंचलोक, अगरौला, नवादा और मिलकबमला गांवों के निवासी हैं, और आवास विकास परिषद की भूमि अधिग्रहण नीति से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 2016 से लगातार धरने पर बैठे ये किसान आज भी समाधान की उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन कई दौर की वार्ताओं के बावजूद कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है।
Ghaziabad News : किसानों की प्रमुख मांगें…
– मुआवजे की राशि में वृद्धि।
– किश्त के प्लॉट को निःशुल्क देना।
– आवासीय पंचायती भूमि को अधिग्रहण से मुक्त करना।
उक्त विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही, किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद दौरे के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मालिक ने जिलाधिकारी से इस मामले में बातचीत की।
प्रदर्शन के दौरान धरना संयोजक मास्टर महेंद्र सिंह त्यागी, टेकचंद त्यागी, बृजेश दरोगा, बॉबी त्यागी, मुकेश त्यागी, इस्लामुद्दीन, अमित त्यागी समेत कई प्रमुख किसान नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : दुकानों की नीलामी को लेकर गरमाया विवाद, सभासदों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
