Ghaziabad News : एजेंटो पर होगी कारवाई
गाजियाबाद में एक बड़े बीमा घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के दो एजेंटों पर 986 फर्जी मोटर बीमा पॉलिसी जारी करने का आरोप लगा है। कंपनी ने इस धोखाधड़ी को लेकर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस घोटाले से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
Ghaziabad News : कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट संजय ठाकुर ने बताया कि कंपनी ने हापुड़ निवासी रोहित कुमार को तीन जनवरी को और गाजियाबाद निवासी विकास कश्यप को 28 नवंबर को एजेंट नियुक्त किया था। दोनों एजेंटों को मोटर बीमा पॉलिसी जारी करने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने नियमों को ताक पर रखते हुए फर्जी बीमा पॉलिसी जारी कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि इन एजेंटों ने बड़े वाहनों, जैसे ट्रक और कार को कंपनी के डेटाबेस में दोपहिया वाहन दिखाकर थर्ड-पार्टी बीमा कर दिया।
इससे इंश्योरेंस कंपनी को बहुत कम प्रीमियम राशि प्राप्त हुई, जबकि बीमाधारकों से पूरी रकम वसूली गई। आरोपियों ने बीमाधारकों को जिस वाहन की असली पॉलिसी बननी थी, उसी वाहन की फर्जी पॉलिसी बनाकर सौंप दी। कंपनी को जब इस गड़बड़ी की भनक लगी, तो आंतरिक जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि कुल 986 बीमा पॉलिसियां इसी तरह फर्जी तरीके से जारी की गई हैं। इससे कंपनी को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
Ghaziabad News : पुलिस ने दर्ज किया मामला
घोटाले का खुलासा होने के बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने साइबर क्राइम थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। एडीजीसी अपराध पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
