Ghaziabad News : नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रविवार को कोरी समाज द्वारा एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने सहभागिता की। सम्मेलन का उद्देश्य कोरी, कोली, जुलाहा समाज के जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी प्रशासनिक अड़चनों के खिलाफ आवाज़ उठाना और सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक अधिकारों पर मंथन करना था।
Ghaziabad News : प्रशासनिक अड़चनों के खिलाफ एकजुट हुआ समाज
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निजी कारणों से उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि कोरी समाज देश की प्रगति का एक मजबूत स्तंभ है। समाज की समस्याएं हमारी प्राथमिकता में हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी को भी उसके अधिकार से वंचित न किया जाए। सुनील शर्मा ने जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि कोरी समाज की कारीगरी ने ही समाज को सभ्यता और पहनने की संस्कृति सिखाई है।
Ghaziabad News : जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन
इस दौरान महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि नगर निगम समाज के सेवा और विकास हेतु सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने कोरी समाज की ऊर्जा और संगठित प्रयासों की सराहना की और विश्वास दिलाया कि भाजपा हमेशा समाज के साथ खड़ी है। वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है और कोरी समाज की मांगों को संगठन के मंच पर मजबूती से रखा जाएगा। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कोरी समाज की मेहनत, ईमानदारी और संघर्षशीलता को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि मैं समाज की समस्याओं को सदन में मजबूती से उठाऊंगा और हमेशा समाज के साथ खड़ा रहूंगा।
Ghaziabad News : ये सभी लोग रहे मौजूद
महापौर सुनीता दयाल, विधायक नन्द किशोर गुर्जर, भाजपा प्रदेश संयोजक अजय शर्मा, आयोजक मंडल से उपाध्यक्ष चम्मा माहौर, कृपाल सिंह, किशन सिंह माहौर, सुरेश कोरी, महामंत्री धनपाल सिंह कोरी, कोषाध्यक्ष लेखराज तंतवार, मंत्री राकेश कोरी, विजय माहौर, मीडिया समन्वयक प्रदीप चौधरी व अन्य रहे।
यह भी पढ़े…
