Ghaziabad News : स्क्रीनशॉट टास्क के नाम पर ठग ने शख्स को बनाया बेवकूफ
क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक चौंकाने वाला साइबर अपराध सामने आया है, जिसमें घर बैठे रोजाना 8 हजार रुपये कमाने का लालच देकर एक युवक से कुल 6.65 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगों ने पहले छोटी रकम निवेश करवाकर पैसे वापस किए और उसके बाद धीरे-धीरे बड़ी धनराशि ट्रांसफर करवाकर युवक को झांसे में ले लिया। पीड़ित की पहचान अंकित अग्रवाल के रूप में हुई है, जिन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Ghaziabad News : जाने क्या हैं पूरी खबर ?
अंकित अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 27 अप्रैल को उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें मोबाइल पर घर बैठे काम करने और प्रतिदिन 2 हजार से 8 हजार रुपये कमाने का दावा किया गया था। जब उन्होंने मैसेज भेजने वालों से संपर्क किया, तो बताया गया कि उन्हें कुछ नामी कंपनियों के प्रमोशनल कार्य जैसे वेबसाइट स्क्रीनशॉट भेजने जैसे टास्क करने होंगे। शुरुआत में अंकित से 150 रुपये और फिर 1000 रुपये निवेश कराए गए, और बदले में 1400 रुपये लौटाकर उनका भरोसा जीता गया। इसके बाद 15,000 रुपये लगाने पर वेबसाइट के वर्चुअल अकाउंट में 23,000 रुपये दिखाए गए, लेकिन राशि ट्रांसफर करने के लिए 50,000 रुपये का नया टास्क पूरा करने को कहा गया।
अंकित ने लालच में आकर 50,000 रुपये और ट्रांसफर किए, लेकिन फिर बताया गया कि टास्क गलत हुआ है और उनका बैलेंस शून्य कर दिया गया। इसी तरह उन्हें बार-बार अलग-अलग बहानों से पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया और आखिरकार उनसे कुल 6.65 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जब ठगी का अहसास हुआ, तो पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू कर दी है। यह मामला एक बार फिर इस बात की चेतावनी है कि घर बैठे जल्दी कमाई के झांसे में न पड़ें और अनजान नंबरों या वेबसाइट से सतर्क रहें।
यह भी पढ़े-
Ghaziabad News : दो साल पहले हुई थी शादी, महिला ने तेजाब पीकर कर ली आत्महत्या
