Ghaziabad News : गाजियाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े बीमा घोटाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनी के दो एजेंट सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो एक साल से बड़े वाहनों को दो पहिया वाहन बताकर फर्जी बीमा पॉलिसी बना रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बीमा कंपनी के नाम पर लाखों रुपये का धोखाधड़ी का कारोबार किया था। ये लोग बड़ी वाहनों, जैसे ट्रक और बसों, को दो पहिया वाहन के रूप में पंजीकृत कराकर उनका बीमा करवा रहे थे। इस घोटाले में आरोपियों द्वारा बनाए गए बीमा पॉलिसी के माध्यम से उन्हें भारी मुनाफा हो रहा था।
Ghaziabad News : इस तरह हुआ खुलासा
मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी क्राइम ब्रांच पीयूष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विकास कश्यप, आकाश सिसोदिया, याकूब और बी-फार्मा पास अरीम शामिल हैं। याकूब और अरीम मुरादाबाद के रहने वाले हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के वाइस प्रेसिडेंट ने शिकायत दर्ज कराई। कुछ वाहन मालिकों के क्लेम के दौरान बीमा दस्तावेजों में हेराफेरी का पता चला।
Ghaziabad News : हर पॉलिसी पर 12 से 14 हजार की हेराफेरी
हेराफेरी का शक होने पर जांच कराई गई तो सामने आया कि आरोपी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के नाम पर वाहन मालिकों से नकद पैसे लेते थे। फिर एप में चार पहिया वाहनों को दो पहिया वाहन दिखाकर कम प्रीमियम की पॉलिसी बनाते थे। इस तरह हर पॉलिसी पर 12 से 14 हजार रुपए की हेराफेरी की जाती थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता वह एक साल में 12 हजार से अधिक फर्जी बीमा पॉलिसियां बना चुका हैं। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच करने में जुटी है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर घोटाले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग, एक घायल
