Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एक शातिर अपराधी तनवीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने हाल ही में पैसे मांगने पर एक दुकानदार के भाई को गोली मार दी थी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ghaziabad News : क्या है मामला?
घटना शुक्रवार सुबह की है। आर्य नगर कॉलोनी निवासी शोएब (22) दिल्ली-सहारनपुर रोड पर चश्मे की दुकान चलाते हैं। उनके पास ही पवन नामक व्यक्ति जूस की ठेली लगाता है। आरोपी तनवीर ने पवन से जूस पिया और जब पैसे मांगे गए तो उसने पिस्तौल तान दी। छीनाझपटी के दौरान गोली चल गई, जो शोएब के घुटने में जा लगी। मामले में जानकारी देते हुए एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी निठोरा अंडरपास की ओर आ रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब तनवीर को रोका, तो वह भागने की कोशिश में बाइक से फिसल गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी तनवीर अहमद दिल्ली के सुभाष विहार का निवासी है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, तनवीर के खिलाफ दिल्ली और लोनी थानों में 36 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, छिनैती, बलात्कार, चोरी और अवैध हथियार रखना शामिल है। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े…
